True Love Shayari
Love is a feeling that is emotionally connected to our senses. It has nothing to do with our brain and nerves. It is a heart-to-heart connection and doesn’t require any 3rd person or material involvement. Scroll the article below to look for the best quotes in your own regional languages.
True Love Shayari In Hindi 2022
1) मैं लव हूँ पर मेरी बात तुम हो,
और मैं तब हूँ जब मेरे साथ तुम हो
2) जो शख्स तेरे तसव्वुर से हे महक जाये
सोचो तुम्हारे दीदार में उसका क्या होगा
3) वापस लौट आया है हवाओं का रुख मोड़ने वाला
दिल में फिर उतर रहा है दिल तोड़ने वाला
4) मरे तो लाखों होंगे तुझपर
मैं तो तेरे साथ जीना चाहता हूँ
5) तू हज़ार बार भी रूठे तो मना लूँगा तुमगर देख मोहब्बत में शामिल कोई दूसरा ना हो
6) वो पिला कर जाम लबों से अपनी मोहब्बत का,
अब कहते हैं नशे की आदत अच्छी नहीं होती
7) उदास हूँ पर, तुझसे नाराज नही
तेरे दिल मे हूँ पर तेरे पास नही।”
8) प्यार नही है तो बेशक इनकार कर दे, दूर हो जाओ
लेकिन कभी किसी की फीलिंग्स के साथ टाइम पास मत करो
9) ज़िन्दगीं में किसी का साथ काफ़ी है, हाथों में किसी का हाथ काफ़ी है,
दूर हो या पास फ़र्क नहीं पड़ता प्यार का तो बस एहसास काफ़ी है
10) शुरू करते हैं फिर से मोहब्बत तुम चले आओ …
थोड़ा हम बदल जाते हैं .. थोड़ा तुम बदल जाओ
(Image Source: Pinterest)
(Image Source: Hindi shayari)
(Image Source: Sirf Shayari)
(Image Source: Sirf Shayari)
Disclaimer: The above information is for general informational purposes only. All information on the Site is provided in good faith, however we make no representation or warranty of any kind, express or implied, regarding the accuracy, adequacy, validity, reliability, availability or completeness of any information on the Site.