Hug Day Shayari, Quotes & Wishes in Hindi: आज के इस लेख में आपके लिए हग डे पर विशेज और शायरी लेके आए है। इस तरह की हग डे पर विशेज और शायरी आपको मिलना मुश्किल है। आप यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते हैं।
Hug Day Shayari, Quotes & Wishes in Hindi

तेरे पास रहना ख्वाहिश है मेरी,
तुझे गले लगाना चाहत है मेरी,
ना जाना कभी दूर मुझसे,
रब से जो मांगा है तू वो इबादत है मेरी।
HAPPY HUG DAY.
तुम दूर हो लेकिन मेरी बाहों में हो,
तुम्हारे होने का अहसास पास है,
इस बार दूर से ही एक दूसरे को लगाते हैं,
गले क्योंकि यही तो है इश्क।
Happy Hug day.
एक बार तो मुझे से सीने लगा ले,
अपने दिल के भी सारे अरमान सजा ले,
कब से है तड़प तुझे अपना बनाने की,
आज तो मौका है मुझे अपने पास बुला ले।
HAPPY HUG DAY.
कोई कहे इसको जादू की झप्पी कोई कहे,
इसको खूब सारा प्यार मौका ये खूबसूरत है,
आ गले लग जा मेरे प्यार।
Happy Hug day.
लग जा गले से ये रात फिर न आएगी,
किस्मत भी शायद हमको फिर न मिलाएगी,
बाकि है बस चाँद सांसे इस दिल में,
रूह भी न जाने कैसे तेरे बिन रह पाएगी,
हैप्पी हग डे।
HAPPY HUG DAY.
तेरा हाथ हरदम चाहती हूँ,
तेरा साथ हरदम चाहती हूं,
बांहों में तेरी रहना मैं दिन रात चाहती हूं,
बस यही वादा में तुमसे भी चाहती हूं।
Happy Hug day.
बाँहों मे चले आओ सनम,
हमसे सनम क्या पर्दा,
यह आज का नहीं मिलन,
यह संग है उम्र भर का।
Happy hug day dear.
देखा है जबसे तुमको मेरा दिल नहीं है बस मैं,
जी चाहे आज तोड़ दूँ दुनिया की सारी रस्मे,
तेरा साथ चाहता हूँ तेरा हाथ चाहता हूँ,
बाँहों में तेरी रहना मैं दिन रात चाहता हूँ।
HAPPY HUG DAY.
एक ही तमन्ना, एक ही आरजू,
बाँहों की पनाह में तेरे,
सारी जिन्दगी गुजर जाए।
Happy Hug Day Jan.
तुम्हारी बांहों में आकर जैसे हमें कोई जन्नत सी मिल गई,
ऊपरवाले से अब बोल दूँ कि अपनी जन्नत अब अपने पास ही रखें।
Happy Hug day.
मजबूती से बाहों में इस कदर थाम,
लूं तुझे,की मेरे इश्क की कैद से तू,
चाहकर भी ना छूट सकें,
हैप्पी हग डे।
HAPPY HUG DAY.
एक प्यारा दोस्त एक तकिये की तरह होता है,
जब आप थके हुए होते हैं तो आप उस पर सोते हैं,
जब आप दुखी होते हैं तो आप उस पर आंसू गिराते हैं,
जब आप गुस्से में होते हैं तो आप उसे घूंसा मारते हैं,
और जब आप खुश होते हैं तो आप उसे गले लगा लेते हैं।
Happy hug day my dear Love.
लिपट जाओ फिर एक बार गले हमारे,
कोई दीवार ना रहे बीच हमारे तुम्हारे,
लिपट जाती जरूर अगर जमाने का डर ना होता,
बसा लेती मैं तुम्हें अगर सीने मैं घर होता।
Happy Hug Day dear.
आग़ोश की हसरत को बस दिल ही में ही हैं,
तेरा वो पिछली तारीख को गले लगाना आज भी हसरत में है।
Happy Hug day.
जैसे Romeo ने Juliet को,
जैसे Laila ने Majnu को,
जैसे Heer ने Ranjha को,
गाले लगाया था,
बस उसी तरह तुम मुझे Hugg करों।
HAPPY HUG DAY.
अपनी बाँहों में मुझे बिखर जाने दो,
साँसों से अपनी मुझे महक जाने दो,
दिल बेचैन है कबसे इस प्यार के लिए,
आज तो सीने में अपने मुझे उतर जाने दो।
HAPPY HUG DAY.
बाहों के दरमियां,
अब दूरी न रहे,
सीने से लगा लो,
कोई चाहत अधूरी न रहे,
हैप्पी हग डे।
HAPPY HUG DAY.
दिल की एक ही ख्वाहिश है,
धड़कनों की एक ही इच्छा है,
की तुम मुझे अपनी बाहों में पनाह दे दो,
और मैं इनमे खो जाऊं।
Happy Hug Day.
मन ही मन करती हूँ बातें,
दिल की हर एक बातें कह जाती हूँ,
एक बार ले लो बाहों मैं अब तो सजना,
यही हर बार कहते कहते रुक जाती हूँ।
HAPPY HUG DAY.
आप अपनी बाँहों में मुझे अब बिखर जाने दो साँसों से,
अपनी मुझे अब महक जाने दो दिल बेचैन है,
कब से ही इस प्यार के लिए आज तो दिल में अपने मुझे उतर जाने दो।
HAPPY HUG DAY.
कभी-कभी प्यार को बिना शब्दों,
के माध्यम से व्यक्त करने के लिए,
गले लगाना बेहतर है। हैप्पी हग डे।
HAPPY HUG DAY.
सुना है हग डे पर,
अपने प्यार से कसकर गले मिलकर,
उसका हाल चाल पूछा जाता है हाँ तो फिर जानू,
कब आ रहे हो हमारा हाल चाल पूछने।
HAPPY HUG DAY.
रात दिन तू है मेरे आग़ोश में मैं तेरा साहिल मेरी दरिया है,
तू तेरी मोहब्बत की तलब थी तो हाँथ फैला दिये हमने,
वरना हम तो अपनी जिन्दगी के लिए भी दुआ नहीं मागते।
Happy Hug day.
बातों बातों मैं दिल ले जाते हो देखते हो,
इस तरह जान ले जाते हो,
अपनी आदतों से दिल को धड़काते हो,
लेकर बाहों मैं तुम सारा जहान भुलाते देते हो।
Happy Hug Day Jaan.
देखा है जब से तुमको मेरा दिल नही है बस मैं,
जी चाहे आज तोड़ दूं दुनिया की सारी रस्में,
तेरा हाथ चाहता हूँ, तेरा साथ चाहता हूँ,
बाहों मैं तेरी रहना मैं दिन रात चाहता हूँ।
Happy Hug Day.
एक हग एक हजार शब्दों के लायक है,
हैप्पी हग डे।
HAPPY HUG DAY.
जान हमारी निगाहों मैं देख लो प्यार है सच्ची,
यकीन न हो तो दिल की धड़कने सुन लो लेकर इक झप्पी,
हैप्पी हग डे।
HAPPY HUG DAY.
मुझे बाँहों मैं बिखर जाने दो,
कपनी मुश्कबार साँसों से महक जाने दो,
दिल मचलता है और सांस रूकती है,
अब तो सीने मैं आज मुझे उतर आने दो,
हग डे पर एक हग तो दे दो।
HAPPY HUG DAY.
इतना ना तड़पाओ मेरे दिल को,
इतना ना सताओ मेरे बाहों को,
इतना ना छुपाओ तेरे प्यार को,
आग दोनो तरफ़ लगी हैं,
आओ ले लो मुझे अपनी बाहों में।
HAPPY HUG DAY.
मुझे फिर वही सुहाना नजारा मिल गया,
मेरे इश्क की कश्ती को किनारा मिल जाए,
और किसी चीज की तमन्ना क्यों करूँ,
जब तेरी बाँहों मैं तेरा सहारा मिल गया।
HAPPY HUG DAY.
आज 12th, Feb 2020 हग डे है,
तो कायदे से कल 13 Feb एडवांस डे होना चाहिये,
न बचपन से तेज दिमाग है,
पर कभी घमंड नहीं करता।
Happy Hug Day.
यह सर्द हवाएं कह रही है,
तुझे गले से लगा लूं,
छुप जाऊं तेरी बांहो में,
और दुनिया को भुला दूं।
HAPPY HUG DAY.
दिल में प्यार का आगाज़ हुआ करता है,
बातें करने का अंदाज़ हुआ करता है,
जब तक दिल को ठोकर नहीं लगती,
सबको अपने प्यार पर नाज़ हुआ करता है।
Happy hug day dear.
गले लगना सार्वभौमिक दवाएं हैं,
जो किसी भी बीमारी को ठीक कर सकती हैं।
HAPPY HUG DAY.
बातों बातों में दिल ले जाते हो,
देखते हो इस तरह जान ले जाते हो,
अदाओं से अपनी इस दिल को धड़कते हो,
लेकर बाहों में सारा जहां भूलते हो।
Happy Hug Day.
सुनहरा दिन आया है,
अपने संग हग डे लाया है,
अपने प्यार को जी भर,
गले लगाने का मौका लाया है,
हैप्पी हग डे।
HAPPY HUG DAY.
पागल उसने कर दिया, एक बार देखकर,
मै कुछ भी ना कर सका लगातार देखकर।
Happy Hug Day.
अरे पगली हमने तो तुझे उसी दिन अपनी जान मान ली थी,
जिस दिन मेरे दिल ने तेरे दिल को छुपकर देख लिया था,
हैप्पी हग डे।
HAPPY HUG DAY.
तुम्हारी तस्वीर को गले लगाए घूम रहे हैं,
अब इस इश्क के भरे दिल में बेकरारी है,
अब बस तेरी बाहों में आना है और खुद को तोड़ना है।
Happy Hug day.
हग वह उपहार है,
जिसमें कोई पैसा खर्च नहीं होता है,
और निश्चित रूप से प्यार बढ़ने में,
मदद करता है,
हैप्पी हग डे माई लव।
HAPPY HUG DAY.
काश एक दिन ऐसा भी आये,
हम तेरी बाहों मैं समा जाएँ,
सिर्फ हम हो और तुम हो,
और वक्त वही ठहर जाए।
HAPPY HUG DAY.
हैप्पी हग डे डार्लिंग आपके लिए मेरी बाहें दर्द करती हैं,
मैं आपको अपनी बाहों में भरने का इंतजार नहीं कर सकता,
जल्दी आओ, हैप्पी हग डे 2022 जानेमंद।
HAPPY HUG DAY.
डार्लिंग तुम्हे गले लगाने से अधिक,
आराम किसी और चीज़ में नहीं,
हैप्पी हग डे।
HAPPY HUG DAY.
तेरी बाहों में बिखरना और तुझे देखकर,
निखरना बस इतना सा ही मेरा इश्क है।
Happy Hug day.
घर मैं भी दिल नहीं लग रहा काम पर भी नहीं जा रहा,
जाने क्या ख़ौफ़ है जो तुझे चूम कर भी नहीं जा रहा,
रात के तीन बजने को हैं यार यह कैसा महबूब है,
जो गले भी नहीं लग रहा और घर भी नहीं जा रहा।
HAPPY HUG DAY.
देखना कैसे पिघलते जाओगे,
जब मिरी आग़ोश में तुम आओगे।
HAPPY HUG DAY.
बाँहों में चले आओ हमसे सनम क्या पर्दा हो,
हमसे सनम क्या पर्दा,
यह आज का नहीं मिलन ये संग है उम्र भर का।
Happy Hug Day.
इक झलक जो मुझे आज तेरी मिल गयी,
मुझे फिर से आज जीने की वजह मिल गयी।
HAPPY HUG DAY.
कर दे नज़रे कर्म मुझ पर,
मैं तुझपे एतबार कर दूं,
दीवाना हूं तेरा ऐसा कि दीवानगी की हद को पार कर दूं।
Happy hug day dear.
इन साँसों को महक जाने दो,
ख़ुशी से मुझे चहक जाने दो,
धड़कने काबू में नही है अब,
तेरी बाहों में मुझे बहक जाने दो।
HAPPY HUG DAY.
हम को हमी से चुरा लो,
दिल में कहीं तुम छुपा लो,
हम अकेले न हो जाये,
दूर तुमसे न हो जाये,
पास आओ गले से लगा लो।
Happy Hug Day My Love