long press after download and share
Sad Shayari in Hindi: हम आपके लिए लेके आए है ज़िन्दगी सैड शायरी हिंदी में लिखी हुई। इस तरह की सैड शायरी फॉर वाइफ इन हिंदी आपको और कही नहीं मिल सखेगा।
निचे दिए गए वैरी सैड हार्ट टचिंग शायरी इन हिंदी आपके दिल को छू जायेगे। जिंदगी सैड शायरी हिंदी इमेज गर्ल्स के काम आसकता है। निचे वैरी लव सैड शायरी शायरी भी दी गई है आप उसे भी पढ़ सकते है।
Sad Shayari In Hindi
कुछ उलझे सवालो से डरता है दिल,
न जाने क्यों तन्हाई में बिखरता हैं दिल,
ना किसी को पाने कि अब कोई चाहत न रही,
बस कुछ अपनों को खोने से डरता है ये दिल।
कुछ उलझे सवालो से डरता है दिल,
न जाने क्यों तन्हाई में बिखरता हैं दिल,
ना किसी को पाने कि अब कोई चाहत न रही,
बस कुछ अपनों को खोने से डरता है ये दिल।
काँच का तोहफा ना देना कभी,
रूठ कर लोग तोड दिया करते हैं,
जो बहुत अच्छे हो उनसे प्यार मत करना,
अकसर अच्छे लोग ही दिल तोड दिया करते है।
नफरतें लाख मिलीं पर मोहब्बत न मिली,
ज़िन्दगी बीत गयी मगर राहत न मिली,
तेरी महफ़िल में हर एक को हँसता देखा,
एक मैं था जिसे हँसने की इजाज़त न मिली।
तेरे बिना ज़िंदगी अधूरी है यारा,
तुम मिल जाओ तो ज़िंदगी पूरी है यारा,
तेरे साथ ज़िंदगी की सारी खुशियाँ,
दुसरो के साथ हसना तो मज़बूरी है यारा.
Love Sad Shayari
कोई खुशियों की चाह में रोया,
कोई दुखों की पनाह में रोया,
अजीब सिलसिला हैं ये ज़िंदगी का,
कोई भरोसे के लिए रोया,
कोई भरोसा करके रोया।
जिनकी आँखे आँसू से नम नहीं क्या
समझते हो उसे कोई गम नहीं,
तुम तड़प कर रो दिये तो क्या हुआ
गम छुपा के हंसने वाले भी इस दुनिया मे कम नहीं।
अब ओर आँसुओं को आँखों में लाना नही है,
अपने मासूम दिल को दुखाना नही है,
अगर तकलीफ देने लगा है तुम्हे रिश्ता हमारा
तो इस रिश्ते को ओर निभाना नही है।
मैं ख़ामोशी हूँ तेरे मन की,
तू अनकहा अलफ़ाज़ मेरा,
मैं एक उलझा लम्हा हूँ,
तू रूठा हुआ हालात मेरा।
वक्त ने हमको चुप रहना सिखा दिया
और हालातों ने सब कुछ सहना सिखा दिया,
अब किसी की आस नहीं ज़िन्दगी में
इन तन्हाइयों ने हमे अकेले रहना सिखा दिया।
Dard Sad Shayari Images
जिंदगी देने वाले मरता छोड़ गए,
अपनापन जताने वाले तन्हा छोड़ गए,
जब पड़ी जरूरत हमें अपने हमसफर की,
वो जो साथ चलने वाले,
रास्तो पर मुझे अकेला छोड़ गए।
इंतज़ार की आरज़ू अब खो गई हैं,
खामोशियो की आदत हो गई हैं,
न सीकवा रहा न शिकायत रहा किसी से,
अगर है तो एक मोहब्बत
जो अब इन तन्हाइयों से हो गई हैं।
जाने क्या मुझसे ज़माना चाहता है,
मेरा दिल तोड़कर मुझे हँसाना चाहता है,
जाने क्या बात है मेरे इस चेहरे से,
हर शख्स मुझे आज़माना चाहता है।
हर बात में आँसू बहाया नही करते,
हर बात दिल की हर किसी से कहा नही करते,
ये नमक का शहर है,
इसलिए ज़ख्म यहाँ हर किसी को दिखाया नही करते।
ना साथ है किसी का ना सहारा है कोई,
ना हम किसी के हैं ना हमारा है कोई।
Sad Shayari Alone in Hindi
हमें न मोहब्बत मिली न प्यार मिला,
हम को जो भी मिला बेवफा यार मिला,
अपनी तो बन गई तमाशा ज़िन्दगी,
हर कोई अपने मकसद का तलबगार मिला।
किसी की चाहत पे ज़िंदा रहने वाले हम ना थे,
किसी पर मर मिटने वाले हम ना थे,
आदत सी पड़ गयी तुम्हे याद करने की,
वरना किसी को याद करने वाले हम ना थे।
हस्ती मिट जाती हैं आशियाँ बनाने में,
बहुत मुस्किल होती हैं अपनो को समझाने में,
एक पल में किसी को भुला ना देना,
ज़िंदगी लग जाती है किसी को अपना बनाने में।
जी भरके रोते है तो करार मिलता है,
इस जहाँ मे कहाँ सबको प्यार मिलता है,
जिंदगी गुजर जाती है इम्तिहानो के दौर से,
एक जख्म भरता है तो दूसरा तैयार मिलता है।
बिन बात के ही रूठने की आदत है,
किसी अपने का साथ पाने की चाहत है,
आप खुश रहें, मेरा क्या है मैं तो आईना हूँ,
मुझे तो टूटने की आदत है।
Boy Sad Shayari On Life in hindi
इस इश्क की किताब से,
बस दो ही सबक याद हुए,
कुछ तुम जैसे आबाद हुए,
कुछ हम जैसे बर्बाद हुए।
कभी रूठ ना जाना मुझे मनाना नहीं आता,
कभी दूर ना जाना मुझे पास बुलाना नहीं आता,
अगर तुम भूल जाओ तो वो तुम्हारी मर्जी,
हमें तो भूल जाना भी नहीं आता।
हम रूठे हुए दिलों को मनाने में ही रह गए,
दूसरों को अपना दर्द सुनाने में ही रह गए,
मंज़िल हमारी, हमारे करीब से गुज़र गई,
हम गैरों को रास्ता दिखाने में रह गए।
जब कोई आपसे मजबूरी में जुदा होता है,
जरूरी नही वो इंसान वेबफा होता है,
जब कोई देता आपको जुदाई के आँसू,
तन्हाइयों में वो आपसे ज्यादा रोता है।
पत्थर की दुनिया जज़्बात नही समझती,
दिल में क्या है वो बात नही समझती,
तन्हा तो चाँद भी सितारों के बीच में हैं,
पर चाँद का दर्द वो रात नही समझती।
Sad Dosti Shayari Pic
प्यार मोहब्बत नहीं हमने तो इबादत की है,
रस्मों और रिवाजों से बगावत की है,
माँगा था हमने जिसे अपनी दुआओं में,
उसी ने मुझसे जुदा होने की चाहत की है।
कांच चुभे तो जख्म रह जाते हैं,
दिल टूटे तो अरमान रह जाते हैं,
लगा तो देता हैं वक्त मरहम इस दिल पे ,
फिर भी उमर भर एक निशान रह जाते हैं।
वक्त बदलता है जिंदगी के साथ,
जिंदगी बदलती है मोहब्बत के साथ,
लेकिन मोहब्बत नहीं बदलती अपनों के साथ,
बस अपने बदल जाते हैं वक्त के साथ।
तुझे भूल कर भी न भूल पाएंगे हम,
बस यही एक वादा न निभा पाएंगे हम,
मिटा देंगे खुद को भी जहा से
लेकिन तेरे नाम को दिल से न
मिटा पाएंगे हम।
टूट हुए कांच की तरह चकनाचूर हो गया,
किसी को लग न जाऊ इसलिए सबसे दूर हो गया।
Heart Touching Emotional Sad Shayari
यारों की महफिल ऐसे जमाई जाती है,
खुलने से पहले बोतल हिलाई जाती है,
फिर आवाज लगाई जाती है,
आ जाओ टूटे दिल वालों,
यहाँ दर्दे दिल की दवा पिलाई जाती है।
मंजिल मुश्किल थी पर हम खोए नहीं,
दर्द था दिल में पर हम रोए नहीं,
कोई नहीं यहां हमारा जो हमसे पूछे,
जाग रहे हो किसी के लिए या किसी के लिए सोए नहीं।
ऐसा भी क्या जीना मेरा,
की पल-पल तड़पता हूं मैं,
किसी की याद में किसी के इंतजार में,
रोज जीता रोज मरता हु में।
इश्क हमें जीना सिखा देता है,
वफा के नाम पर मरना सिखा देता है।
इश्क नहीं किया तो करके देखो जालिम,
हर दर्द सहना सीखा देता है।
दर्द है दिल में पर इसका एहसास नहीं होता;
रोता है दिल जब वो पास नहीं होता;
बर्बाद हो गए हम उसके प्यार में;
और वो कहते हैं इस तरह प्यार नहीं होता।
Very Sad Shayari Girl
ना मेरा दिल बुरा था,
ना उसमे कोई बुराई थी,
सब नसीब का खेल है,
बस किस्मत में जुदाई थी।
हँसना मुझे भी आता है
पर किसी ने रोना सीखा दिया,
बोलने में माहिर हम भी थे
पर किसी ने चुप रहना सीखा दिया।
झुकने से रिश्ता गहरा हो तो झुक जाओ,
पर हर बार आपको ही झुकना पड़े तो रुक जाओ।
तू नहीं तो ये नज़ारा भी बुरा लगता है,
चाँद के पास सितारा भी बुरा लगता है,
ला के जिस रोज़ से छोड़ा है तुने भवँर में मुझको,
मुझको दरिया का किनारा भी बुरा लगता है।
आज खुदा ने फिर पूछा
तेरा हंसता चेहरा उदास क्यों है?
तेरी आँखो में प्यास क्यों है?
जिसके पास तेरे लिए वक्त नहीं,
वही तेरे लिए खास क्यों है?
Love Sad Shayari In Hindi For Girlfriend
जहाँ से शुरू किया था सफर
फिर वही खड़े हो गए,
अजनबी थे लो फिर अजनबी हो गए।
वो छोड़ के गए हमें,
न जाने उनकी क्या मजबूरी थी,
खुदा ने कहा इसमें उनका कोई कसूर नहीं,
ये कहानी तो मैंने लिखी ही अधूरी थी।
ना वो सपना देखो जो टूट जाए,
ना वो हाथ थामो जो छुट जाए,
मत आने दो किसी को करीब इतना,
कि उससे दूर जाने से इंसान खुद से रूठ जाये।
इस भरी दुनिया में कोई भी हमारा न हुआ,
ग़ैर तो ग़ैर हैं अपनों का सहारा न हुआ।
दूरिया बस एक शख्स से हुई थी,
अकेला मेरा पूरा जहांन हो गया,
रास्ता बस एक बंद हुआ था,
तबाह मेरा पूरा कारवां हो गया।
Darf Zindagi Sad Shayari
मेरे आँसू तेरे लिए एक वादा हो,
तेरे गम एक तिनके से भी आधा हो,
दुआ है तू जितनी जिंदगी जियो खुशी से जियो,
बस तेरी उम्र मेरी जिंदगी से ज्यादा हो।
कोई हमारी तरह चाहे तो बता देना,
कोई हमारी तरह सताए तो बता देना,
मोहब्बत तो कर लेगा कोई भी आपसे,
कोई हमारी तरह निभाए तो बता दे।
दिल से रोए मगर होठों से मुस्कुरा बैठे,
यूं ही हम किसी से वफा निभा बैठे,
वह हमें एक लम्हा ना दे पाए अपने प्यार का,
और हम उनके लिए जिंदगी लुटा बैठे।
प्यार करके कोई जताए ये जरूरी तो नही,
याद करके कोई बताए ये जरूरी तो नही,
रोने वाला तो दिल में ही रो लेता है,
आँख में आंसू आये ये जरूरी तो नही।
बहुत चाहा उनको जिसे हम पा न सके,
ख्यालों में किसी और को ला न सके,
उसको देख के आँसू तो पोंछ लिए,
लेकिन किसी और को देख के मुस्कुरा न सके।
Painful Alone Sad Shayari In Hindi
एक कब्र पर लिखा था
किस को क्या इलज़ाम दूँ दोस्तो,
जिन्दगी में सताने वाले भी अपने थे,
और दफनाने वाले भी अपने थे।
आज जरुरत है जिसकी वो पास नहीं है,
अब उनके दिल में वो अहसास नहीं है,
तड़पते है दो पल बात करने को शायद
अब वक्त हमारे लिए उनके पास नहीं है।
लोग अपना बनाके छोड़ देते हैं,
रिश्ता गैरो से जोड़ लेते हैं,
हम तो एक फूल भी न तोड़ सके
लोग तो दिल भी तोड़ देते हैं।