Pyar Bhari Shayari: आज के इस लेख में आपके लिए प्यार भरी शायरी लेके आए है। इस तरह की प्यार भरी शायरी आपको मिलना मुश्किल है। आप यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते हैं।
Pyar Bhari Shayari
हम अपने इख़्तियार की हद से गुजर गए,
चाहा तुम्हें तो प्यार की हद से गुजर गए,
जागी है अपने दिल में गुलाबों की आरज़ू,
जब मौसम-ए-बहार की हद से गुजर गए।
जागने की भी, जगाने की भी आदत हो जाये,
काश तुझको किसी शायर से मोहब्ब्त हो जाए।
अपनी हर सांस में बसाया है,
तुमको मेरी जान बहुत याद किया है,
तुमको मेरी जिंदगी में तुम नहीं तो कुछ भी नहीं,
अपनी जिंदगी से बढ़कर चाहा है तुमको।
मोहब्बत से देख लो अगर,
तो यूँ ही मर जायेंगे,
हर सितम ढाना,
जरूरी तो नहीं।
एक खून के रंग ने रंग नहीं बदला,
वर्ना सारे रिश्ते जहां के बेरंग हो गए।
चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो,
सांसों में मेरी खुशबु बनके बिखर जाते हो,
कुछ यूँ चला है तेरे इश्क का जादू,
सोते-जागते तुम ही तुम नज़र आते हो।
प्यार लव शायरी
तेरी झील सी आँखों में डूब जाने का दिल चाहता है,
वफ़ा पर तेरी बर्बाद हो जाने का दिल चाहता है,
कोई सम्भाले हमे, बहक रहे हैं कदम,
तेरे इश्क में मर जाने का दिल चाहता है।
आग लगी दिल में जब वो खफ़ा हुए,
एहसास हुआ तब, जब वो जुदा हुए,
करके वफ़ा वो हमे कुछ दे न सके,
लेकिन दे गये बहुत कुछ जब वो वेबफा हुए।
तुम्हारे प्यार की दास्तां हमने अपने दिल में लिखी है,
थोड़ी ना बहुत बेहिसाब मोहब्बत की है,
हमें भी शामिल किया करो अपनी यादों में,
हमने अपनी हर सांस तुम्हारे नाम की।
क्या चाहूँ रब से तुम्हें पाने के बाद,
किसका करूँ इंतज़ार तेरे आने के बाद,
क्यों मोहब्बत में जान लुटा देते हैं लोग,
मैंने भी यह जाना इश्क़ करने के बाद।
अब किससे कहें और कौन सुने जो हाल तुम्हारे बाद हुआ,
इस दिल की झील सी आँखों में एक ख़्वाब बहुत बर्बाद हुआ,
यह हिज्र-हवा भी दुश्मन है उस नाम के सारे रंगों की,
वो नाम जो मेरे होंठों पर खुशबू की तरह आबाद हुआ।
रुठने मनाने के सिलसिले को ख़त्म कर देते हैं,
एक दूजे के जज़्बात अपने दिलों से भांप लेते हैं,
ना मिलने की खुशियाँ हो न गम हो बिछड़ने के,
चलो कुछ अपनों के दिलों की सच्चाई नाप लेते हैं.
प्यार भरी शायरी
तुझे भूलना भी चाहो तो बुलाऊं कैसे तेरी याद से,
अपना दामन छोड़ आओ तो कैसे मेरी हर खुशी हर मुस्कान मोहताज है,
तेरी मगर तुझ को यह एहसास कराएं कैसे।
आपके साथ हे दिल का साहिल,
आपका प्यार है दिल की मंजिल,
आप रहे मेरी हर खुशी में शामिल,
आप मिल जाओ तो इस दिल को,
और नहीं कुछ करना हासिल।
वो ना आ सके उनकी याद आकर वफ़ा कर गयी,
उनको देखने की चाहत मेरी नींद को तबाह कर गयी,
आहट हुई तो लगा दुआ मेरी असर कर गयी,
जब दरवाज़ा खोल कर देखा तो समझे मुझसे मजाक हवा कर गयी।
चल चलें किसी ऐसी जगह जहां कोई न तेरा हो,
ना मेरा हो इश्क की रात हो और मोहब्बत का सवेरा हो।
लम्हे कुछ पुराणी लिख दूँ,
कुछ नटखटी तो कुछ शैतानी लिख दूँ,
इजाजत दे के देखिये,
आप दोनों पे एक कहानी लिख दूँ।
तुझे सपनों में पाकर दिल का सुकून खो जाता है,
जितना और रोको में खुद को उतना ही अधिक तुझसे प्यार हो जाता।
Pyar Ki Shayari
भूल जाए तुमको कोई इरादा नहीं हैं,
तेरे सिवा किसी और से वादा नहीं नहीं हैं,
निकाल देते दिल से शायद तुमको,
मगर इस नादान दिल में दरवाजा नहीं हैं।
शिकवा करने गए थे, और,
इबादत सी हो गयी,
तुझे भूलने की जिद्द थी,
मगर तेरी आदत सी हो गयी।
सुकून मिलता है जब बात होती है,
हजारों रातों में वो एक रात होती है,
निगाहें उठाकर जब वह देखे मेरी तरफ मेरे लिए,
वही पल पूरा कायनात होती है।
है हक़ीक़त कि हमें आपके सिवा,
कुछ भी नज़र नहीं आता,
यह भी हकीकत है आपके सिवा,
किसी और को देखने की चाहत ही नहीं।
गम में ख़ुशी की वजह बनी है मोहब्बत,
दर्द में यादों की वजह बनी है मोहब्बत,
जब कुछ भी ना रहा था अच्छा इस दुनिया में,
तब हमारे जीने की वजह बनी है यह मोहब्बत।
नजाकत ले के आँखों में,
वो उनका देखना तौबा,
या खुदा हम उन्हें देखें,
कि उनका देखना देखें।
तमन्ना है मेरे मन की हर पल साथ तुम्हारा हो,
जितने भी सांसे चले हैं हर सांस पर नाम तुम्हारा हो।
Pyar Shayari In Hindi
दिल का क्या कसूर होता है,
कसूर तो आँखो का होता है
प्यार आँखो से होता है,
और दर्द दिल को होता है।
हर अल्फाज़ में एहसास लिखा जाता है,
यहाँ पानी को भी प्यार लिखा जाता है,
मेरे जज्बात से वक़िफ़ है मेरी कलाम भी,
प्यार लिखो तो तेरा नाम लिखा जाता है।
बचपन डूबा प्यार में फिर आई ये मदहोश जवानी,
रब ने बनाया तुझे मेंरे लिए थे जज्बात ये मेरे जुबानी,
अजब प्रेम की गजब कहानी,
तू थी मेरे सपनो की रानी।
कुछ नशा तेरी बात का है,
कुछ नशा धीमी बरसात का है,
हमे तुम यूँही पागल मत समझो,
ये दिल पर असर पहली मुलाकात का है।
घायल कर के मुझे उसने पूछा,
करोगे क्या फिर मोहब्बत मुझसे,
लहू-लहू था दिल मेरा मगर,
होंठों ने कहा बेइंतहा-बेइंतहा।
छूटा तेरा साथ टूटे मेरे सपने,
बस बात है यही बतानी,
अजब प्रेम की गजब कहानी,
तू थी मेरे सपनो की रानी।
अब न हम तुझे खोएंगे,
अब न तेरी याद में रोयेंगे,
अब तो बस हम यही कहेंगे,
अब तो बस तेरे साथ में रहेंगे।
प्यार के मैसेज
आप मेरे प्यार पर एक एहसान करो,
अपने सारे गम मेरे नाम करो,
जो लम्हे रुलाते है आप को याद बनकर,
आप वो आंसू मेरी पलकों के नाम करो |
बहुत वक़्त लगा हमें आप तक आने में,
बहुत फरियाद की खुदा से आपको पाने में,
कभी तुम यह दिल तोड़कर मत जाना,
हमने उम्र लगा दी आप जैसा सनम पाने में।
सुना है लोग जहाँ खोएं वहीँ मिलते हैं,
मैं अपने आपको तुझमे तलाश करता हूँ।
मेरी जान मेरी वफ़ा हो तुम,
उस कुदरत का दिया हुआ,
एक नायब तोहफा हो तुम।
आखों की गहराई में तेरी,
खो जाना चाहता हूँ,
आज तुझे बाँहों में लेकर,
सो जाना चाहता हूँ,
तोड़ कर हदे मैं आज सारी,
अपना तुझे बना लेना चाहता हूँ।
अजब प्रेम की गजब कहानी,
तू थी मेरे सपनो की रानी,
दिल में आती थी एक बात तू अमृत मैं पानी,
अजब सोच की गजब कहानी,
तू थी मेरे सपनो की रानी।
तेरे सीने से लगकर तेरी आरजू बन जाऊँ,
तेरी साँसो से मिलकर तेरी खुश्बू बन जाऊँ,
फासले ना रहें कोई तेरे मेरे दरमिआँ,
मैं…मैं ना रहूँ, बस तू ही तू बन जाऊँ
Pyar Bhari Shayari Hindi
कोई कहता है प्यार नशा बन जाता है,
कोई कहता है प्यार सज़ा बन जाता है,
पर प्यार करो अगर सच्चे दिल से,
तो वो प्यार ही जीने की वजह बन जाता है।
वह जवाब मांगती है, कि,
मुझे भूल तो नहीं जाओगे,
जवाब मैं क्या दूं?
जब सवाल ही पैदा नहीं होता,
ज़िन्दगी में किसी का साथ काफी है,
हाथों में किसी का हाथ काफी है,
दूर हो या पास फर्क नहीं पड़ता,
प्यार का तो बस अहसास ही काफी है।
क्या नाम लू तुम्हारा?
ख्वाब कहूँगी तो बिखर जाओगे,
दिल कहूँगी तो टूट जागोई,
तुम्हारा नाम ज़िन्दगी रखती हूँ,
मौत से पहले साथ मेरा न चोर पाओगे।
दिन तो कटता है जैसे तैसे, पर रात होती है बहुत तुफानी,
छूटे अपने टूटे साथी, खोया प्यार बस है यही मेरी कहानी,
अजब प्रेम की गजब कहानी,
तू थी मेरे सपनो की रानी।
तुम्हारे प्यार में हमने बहुत चोटए खाये,
जिसका हिसाब न हो सके उतने दर्द पाए,
फिर भी तेरे प्यार की कसम खाके कहता हु,
हमारे लैब पे तुम्हारे लिए सिर्फ प्यार आये।
कर दो अपनी नज़र करम हम पर,
कि हम आप पर ऐतबार कर लें,
आशिक़ हैं हम आपके इस क़दर,
कि आशिक़ी की हद को पार कर लें।
अपना बनाकर हमें अपनी आग़ोश में भर लो,
होंगे नहीं कभी जुदा हम आज ये वादा कर लो,
बिखर जाएंगे तुमसे अगर जो दूर हो गए,
कल हो सके न हो सके आज चंद बातें कर लो।
संभाले नहीं संभलता है दिल,
मोहब्बत की तपिश से न जला,
इश्क तलबगार है तेरा चला आ,
अब ज़माने का बहाना न बना।
Pyar Ke Liye Shayari
खुद नहीं जानते कितनी प्यारे हो आप,
जान हो हमारी पर जान से प्यारे हो आप,
दूरियों के होने से कोई फर्क नही पड़ता,
कल भी हमारे थे और आज भी हमारे हो आप।
तू चाँद मैं सितारा होता,
आसमान में एक आशिया हमारा होता,
लोग तुझे दूर से देखा करते और,
सिर्फ पास रहने का हक हमारा होता।
मोहब्बत कभी किसी की इजाज़त की मोहताज नहीं,
ये हमेशा से होती चली आई है,
और हमेशा होती रहेगी।
होती नहीं है मोहब्बत सूरत से,
मोहब्बत तो दिल से होती है,
सूरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्यारी,
कदर जिनकी दिल में होती है।
तेरा मेरा रिश्ता इतना खास हो जाये,
कि तू दूर रहकर भी मेरे पास हो जाये,
मन से मन का तार जुड़े कुछ इस तरह,
कि दर्द हमें हो और अहसास तुम्हे हो जाए।
ना जाने कितने प्यार से खुदा ने बनाया तुम्हे होगा,
न जाने कितनी ख़ूबसूरती को लगाया होगा,
जब बना के दीदार किया होगा तुम्हारा,
तो उसको भी प्यार जरूर आया होगा।
उम्मीद करते है की, आपको यह हमारा प्यार भरी शायरी आपको जरूर पसंद आया होगा। आप हमारा यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते है, और हमें कमेंट में बता सकते है आपको हमारा यह लेख कैसा लगा।
pyar bhari shayari
प्यार लव शायरी
प्यार भरी शायरी
pyar ki shayari
pyar shayari in hindi
प्यार के मैसेज
pyar bhari shayari hindi
pyar ke liye shayari
प्यार भरा शायरी
pyar per shayari
प्यार की शायरी हिंदी
pyar bhari shayari in hindi
pyar ki shayari in hindi
प्यार पर शायरी
shayari pyar
shayari pyar ki
pyaar shayari
pyar par shayari
प्यार love shayari